उत्तराखंड की ऐपण कला कान फिल्म फेस्टिवल में भी छा गई है। बॉलीवुड अभिनेता अभिलाष थपलियाल के साथ ऐपण कान फिल्म फेस्ट फेस्टिवल के रेड कार्पेट पर छा गई। कान के रेड कार्पेट पर अभिलाष थपलियाल ने ऐपण को एक नई पहचान दिलाई है।
कान में छा गई उत्तराखंड की ऐपण कला
उत्तराखंड के प्रसिद्ध ऐपण कला बॉलीवुड अभिनेता अभिलाष थपलियाल के साथ कान फिल्म फेस्ट फेस्टिवल के रेड कार्पेट पर छा गई। अभिलाष थपलियाल ने रेड कार्पेट लुक के लिए काले रंग के कुर्ते के साथ ऐपण डिजाइन वाला स्टॉल पहना है। जिसे कि उत्तराखंड की ऐपण गर्ल मीनाक्षी खाती ने डिजाइन किया था।

उत्तराखंड के निवासियों को किया है समर्पित
अभिलाष चाहते थे कि फैशन की राजधानी के नाम से मशहूर कान के रेड कार्पेट पर जब वो पहली बार जाएं तो अपने साथ उत्तराखंड की पहचान को भी ले जाएं। अभिलाष ने ये छोटा-सा प्रयास उत्तराखंड के निवासियों को समर्पित किया है।

‘कैनेडी’ फिल्म में आने वाले हैं नजर
उत्तराखंड निवासी अभिलाष थपलियाल रेडियो जाकी एवं अभिनेता हैं। जल्द ही वो अनुराग कश्यप की फिल्म ‘कैनेडी’ में नजर आने वाले हैं। इसमें अभिलाष थपलियाल महत्वपूर्ण किरदार निभा रहे हैं। कैनेडी के प्रीमियर के लिए वे टीम के साथ फ्रांस के शहर कान में हैं।

कुमाऊं की लोक कला है ऐपण
ऐपण उत्तराखंड के कुमाऊं मंडल की प्रसिद्ध लोक कला है। इसे घरों में बनाया जाता है। इसके साथ ही पुराने समय से ही पूजा के स्थान और घर के द्वार को खास मौकों पर ऐपण से सजाने की परंपरा रही है। ऐपण को वर्ष 2021 में जीआई टैग मिल चुका है। लेकिन अब ये केवल देश तक सीमित ना रहकर देश-विदेश तक पहुंच गई है।
