Big NewsUttarakhand

कान में छा गई उत्तराखंड की ऐपण कला, बॉलीवुड अभिनेता अभिलाष की ड्रेस की हो रही चर्चाएं

उत्तराखंड की ऐपण कला कान फिल्म फेस्टिवल में भी छा गई है। बॉलीवुड अभिनेता अभिलाष थपलियाल के साथ ऐपण कान फिल्म फेस्ट फेस्टिवल के रेड कार्पेट पर छा गई। कान के रेड कार्पेट पर अभिलाष थपलियाल ने ऐपण को एक नई पहचान दिलाई है।

कान में छा गई उत्तराखंड की ऐपण कला

उत्तराखंड के प्रसिद्ध ऐपण कला बॉलीवुड अभिनेता अभिलाष थपलियाल के साथ कान फिल्म फेस्ट फेस्टिवल के रेड कार्पेट पर छा गई। अभिलाष थपलियाल ने रेड कार्पेट लुक के लिए काले रंग के कुर्ते के साथ ऐपण डिजाइन वाला स्टॉल पहना है। जिसे कि उत्तराखंड की ऐपण गर्ल मीनाक्षी खाती ने डिजाइन किया था।

abhilash thapliyal

उत्तराखंड के निवासियों को किया है समर्पित

अभिलाष चाहते थे कि फैशन की राजधानी के नाम से मशहूर कान के रेड कार्पेट पर जब वो पहली बार जाएं तो अपने साथ उत्तराखंड की पहचान को भी ले जाएं। अभिलाष ने ये छोटा-सा प्रयास उत्तराखंड के निवासियों को समर्पित किया है।

abhilash thapliyal

‘कैनेडी’ फिल्म में आने वाले हैं नजर

उत्तराखंड निवासी अभिलाष थपलियाल रेडियो जाकी एवं अभिनेता हैं। जल्द ही वो अनुराग कश्यप की फिल्म ‘कैनेडी’ में नजर आने वाले हैं। इसमें अभिलाष थपलियाल महत्वपूर्ण किरदार निभा रहे हैं। कैनेडी के प्रीमियर के लिए वे टीम के साथ फ्रांस के शहर कान में हैं।

abhilash thapliyal

कुमाऊं की लोक कला है ऐपण

ऐपण उत्तराखंड के कुमाऊं मंडल की प्रसिद्ध लोक कला है। इसे घरों में बनाया जाता है। इसके साथ ही पुराने समय से ही पूजा के स्थान और घर के द्वार को खास मौकों पर ऐपण से सजाने की परंपरा रही है। ऐपण को वर्ष 2021 में जीआई टैग मिल चुका है। लेकिन अब ये केवल देश तक सीमित ना रहकर देश-विदेश तक पहुंच गई है।

abhilash thapliyal

Yogita Bisht

योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।
Back to top button