highlightNainital

उत्तराखंड: पुल से कूदा युवक, दर्दनाक मौत

banbhoolpura

हल्द्वानी: हल्द्वानी के बनभूलपुरा थाना क्षेत्र में गौला नदी में पुल के ऊपर से एक युवक कूद गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बताया जा रहा है कि बनभूलपुरा का रहने वाला है। जानकारी के अनुसार परिवार में झगड़ा होने के कारण उसने यह कदम उठाया जा रहा है।

जानकारी के अनुसार 22 वर्षीय विक्की का आज अपनी पत्नी के साथ झगड़ा हुआ था, जिसके बाद गुस्से में आकर विक्की ने गौला पुल के ऊपर से नदी में कूद गया। उसकी मौके पर ही मौत हो गई। बनभूलपुरा थानाध्यक्ष यूनुस खान ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का लग रहा है। लेकिन युवक के पुल से कूदने की घटना की जांच की जा रही है।

Back to top button