highlightUdham Singh Nagar

उत्तराखंड : आधा किलो अफीम के साथ युवक गिरफ्तार

Badrinath

उधमसिंह नगर : रुद्रपुर कोतवाली पुलिस ने अफीम ओर नगदी के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है। आरोपी युवक उत्तरप्रदेश से अफीम की खेप लाकर रूद्रपुर में बेचता था। पकड़ी गई अफीम की कीमत अंतर्राष्टीय बाजार में लाखों रुपये आंकी जा रही है।

रुद्रपुर कोतवाली पुलिस ने 460 ग्राम अफीम ओर 27 हजार की नगदी के साथ एक आरोपी मोहमद हुसैन को गिरफ्तार किया है। आरोपी उत्तरप्रदेश से अफीम लाकर रुद्रपुर में बेचता था। पुलिस के अनुसार पुलिस कल देर रात गस्त पर थी। इस दौरान एक सन्दिग्ध दिखाई दिया तलाशी के दौरान युवक के पास 460 ग्राम अफीम बरामद हुई। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम मोहमद हुसैन बताया। आरोपी युवक रुद्रपुर के रेशमबाड़ी का रहने वाला है। उसने पुलिस को बताया कि वह उत्तरप्रदेश के बरेली से अफीम लेकर आता है और रुद्रपुर सहित आसपास के लोगो को होम डिलीवरी करता था। कोतवाली पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज करते हुए कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया।

Back to top button