highlightNainital

उत्तराखंड : कोरोना से युवा पत्रकार की मौत, 4 माह पहले हुई थी शादी

CORONA DEATH

हल्द्वानी : कोरोना संक्रमण अब तक कई जिंदगी लील चुका है। लोग लगातार इस संक्रमण की चपेट में आ रहे हैं। आज फिर एक और दुखद खबर सामने आई है जहां हल्द्वानी में अमृत विचार अखबार में कार्यरत वरिष्ठ पत्रकार राहुल जोशी का कोरोना से निधन हो गया। जै

से ही यह खबर शहर के पत्रकारों तक पहुंची तो शोक की लहर दौड़ पड़ी, बताया जा रहा है कि 4 माह पूर्व ही राहुल जोशी का विवाह हुआ था। कुछ दिन पूर्व उनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी, जिसके बाद उन्हें शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां देर रात उन्होंने दम तोड़ दिया। युवा और प्रतिभावान पत्रकार के चले जाने से पत्रकारों ने गहरा दुख व्यक्त करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी। गौरतलब है कि इस कोरोना काल में अब तक कई पत्रकार असमय इस महामारी का शिकार बन चुके हैं।

Back to top button