highlightNainital

उत्तराखंडः आपने विरोध का ऐसा तरीका नहीं देखा होगा, स्कूटी को चढ़ाया ग्लूकोज

aiims rishikesh

हल्द्वानी: पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों को लेकर आज कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने हल्द्वानी में अनोखा प्रदर्शन कर महंगाई के खिलाफ आवाज उठाई। स्कूटी को रिक्शे पर चढ़ा कर स्कूटी में पेट्रोल की जगह ग्लूकोस की बोतल लगाकर बढ़ती महंगाई और सरकार के खिलाफ नारेबाजी की।

महंगाई के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया की आज पेट्रोल के दाम 100 रुपये लीटर हो गए हैं तो दूसरी तरफ डीजल के दाम भी दिन-प्रतिदिन बढ़ रहे हैं, एक तरफ आम जनता महंगाई की मार से त्रस्त है तो दूसरी तरफ वाहनों की हालत बिना डीजल पेट्रोल के खस्ता होती जा रही है।

इसलिए आज स्कूटी को तेल की जगह ग्लूकोज़ चढ़ाना पड़ रहा है, कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने स्कूटी को रिक्शे में चढ़ा कर शहर में घुमाया, प्रदर्शन कर रहे कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कहा की केंद्र सरकार तुरंत रसोई गैस और पेट्रोल डीजल की कीमतों को कम करने के लिए कोई ठोस कदम उठाए नहीं तो आने वाले दिनों में जनता का जीना मुहाल हो जाएगा।

Back to top button