Dehradunhighlight

उत्तराखंड : बदलेगा मौसम का मिजाज, यलो अलर्ट जारी

UTTARAKHAND WEATHER ALERT

देहरादून : उत्तराखंड में मौसम का मिजाज बदल सकता है. पिछले कुछ दिनों से मौसम शुष्क बना हुआ है और चटख धूप खिल रही है. तेज धुप केक कारण तापमान में भी काफी तेजी देखे जा रही है. राज्य मौसम विज्ञानं केंद्र की माने तो मोसम जल्द करवट बदलने की संभावना है. इस दौरान ज्यादातर इलाकों में गरज के साथ बौछारें और ओलावृष्टि हो सकती है. कहीं-कहीं आकाशीय बिजली गिरने को लेकर यलो अलर्ट भी जारी किया गया है.

मैदानी इलाकों में दोपहर में लू भी बेचैनी बढ़ा रही है. बढती गर्मी के बीच मौसम विभाग ने राहत की खबर दी है. अलर्ट के अनुसार ताजा पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो गया है. जल्द उत्तराखंड में गुरुवार रात तक दस्तक दे सकता है.  जिससे यहां मौसम करवट बदल सकता है. खासकर उत्तरकाशी, चमोली, देहरादून, टिहरी, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर, अल्मोड़ा, नैनीताल, चंपावत और पिथौरागढ़ में बारिश और ओलावृष्टि हो सकती है.

Back to top button