Big Newshighlight

उत्तराखंड : नैनीताल घूमने आई थी महिला पर्यटक, अचानक हो गई मौत, जांच में जुटी पुलिस

Bengal's female tourist

नैनीताल: नैनीताल घूमने आई पश्चिम बंगाल की महिला पर्यटक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। कोलकाता के 9 पर्यटकों का दल दो दिन पहले नैनीताल घूमने आया था। उसमें कोलकाता निवासी शिल्पा टिम्बरवार भी शामिल थीं।

सभी पर्यटक अयारपाता स्थित होटल में ठहरे हुए थे। बीती देर रात करीब 10 बजे अचानक पेट मे दर्द उठने के बाद वह परिवार वालों के साथ खाना खाने नहीं गई। परिवार के लोगों ने कमरे में ही खाना भेज दिया, उससे पहले ही वो बाथरूम के पास गिर गई थी। उसे बीडी पाण्डे हॉस्पिटल ले जाया गया।

जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। आज पुलिस अस्पताल पहुंची और शव कब्जे में लिया। परिजनों के अनुसार शव पोस्टमार्टम के बाद एम्बुलेंस से हरिद्वार ले जाया जाएगा। मृतका की 17 साल की बेटी है, जो साथ आई थी। पु‍ल‍िस मौत के कारणों की जांच कर रही है।

Back to top button