Udham Singh Nagar

उत्तराखंड VIDEO : पुलिस को फोन कर मांगा राशन, बहू को बनाया किराएदार, 2 पर मुकदमा

उधमसिंह नगर : गदरपुर पुलिस ने राशन की कमी होने की कुछ महिलाओं द्वारा 112 पर फोन कर दी गई झूठी सूचना पर मुकदमा दर्ज किया आपको बता दें कि गदरपुर तहसील में कुछ महिलाएं घर में राशन ना होने की बात कह रही थी, जिनकी प्रशासन ने दो उपनिरीक्षक को भेजकर जांच करवाई…जिस पर पता चला कि तहसील परिसर में पहुंची महिलाओं के घर में राशन की कोई कमी नहीं थी, जिस पर राजस्व निरीक्षक द्वारा दी गई। तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है।

थानाध्यक्ष जसविंदर सिंह ने बताया कि 112 तथा अन्य कंट्रोल रूम पर राशन की कमी होने की कुछ महिलाओं द्वारा सूचना दी गई थी, जिसकी जांच के लिए राजस्व निरीक्षक उन महिलाओं के घरों पर गए। मौके पर पाया कि महिलाओं के घर में राशन की कोई कमी नहीं थी। अन्य सामान भी पूरी मात्रा में उपलब्ध था। इस के बाद राजस्व निरीक्षकों ने गदरपुर थाने में तहरीर दी है। साथ ही पुलिस ने 2 महिलाओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है, जिनको लॉक डाउन के उल्लंघन तथा आपदा नियंत्रण के कानून के साथ ही धारा 188 269 270 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है ।

Back to top button