Bageshwarhighlight

उत्तराखंड : गांव से 5 किलोमीटर दूर जंगल में एक ही रस्सी से लटके मिले महिला और युवक!

bageswar baasti gaanvबागेश्वर: बागेश्वर जिले के बास्ती गांव में एक सनीसनीखेज मामला सामने आया है। गांप का ही एक युवक और एक महिला एक ही रस्सी से पेड़ पर टंगे मिले। घास काटने गई महिलाओं ने दोनों को रस्सी से पड़े पर टंगा देखा तो उनके होश उड़ गए। आनन-फानन में महिलाओं ने गांव के लोगों को इसकी जानकारी दी। सूचना के बाद गांव के लोगों ने ही पुलिस को पूरी घटना के बारे में बताया। ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार बास्ती गांव निवासी 28 साल का हीरा सिंह और 30 साल की तारा देवी गांव से करीब पांच किमी दूरी पर स्थित शिखर के जंगल में एक पेड़ में एक ही रस्सी से संदिग्ध परिस्थिति में टंगे थे।

युवक बिजली विभाग में संविदा में लाइनमैन था और टेंट हाउस का काम भी करता था। ग्रामीणों की सूचना पर कमेड़ीदेवी पुलिस चैकी प्रभारी पूरन चंद्र जोशी, एसआई सुरभि राणा जांच के लिए मौके पर गए। ग्रामीणों के अनुसार युवक की शादी नहीं हुई है, जबकि महिला के दो बच्चे हैं। एक साल पहले ही उसके पति का निधन हो गया था। इस मामले को लोग प्रेम प्रसंग से जोड़कर भी देख रहे हैं।

Back to top button