Dehradunhighlight

उत्तराखंड: सील होंगी राज्य की सीमाएं या लगेगा लाॅकडाउन?

aaj tak

देहरादून: सरकार के प्रवक्ता सुबोध उनियान के बयान के बाद लगातार अटकलें लगाई जा रही हैं कि राज्य में कल यानी 10 मई को लाॅकडाउन लग सकता है। हालांकि उन्होंने साफतौर पर तो कुछ नहीं कहा, लेकिन उन्होंने जो संकेत दिया है। उससे एक बात तो साफ है कि सरकार कोई सख्त कदम उठाने की तैयारी में है, जिसका तैयारी पहले ही कर ली गई है। फैसले का ऐलान करना भर बाकी रह गया है।

कोविड के लगातार बढ़ रहे मामलों को देखते हुए प्रदेश में अब जिलों के बीच आवाजाही पर सशर्त रोक लगाने की तैयारी है। इसी तरह राज्य में आने और राज्य से बाहर जाने पर भी रोक लग सकती है। तीन जिलों में कोविड कर्फ्यू की मियाद 10 मई की सुबह पांच बजे समाप्त हो रही है और इसके बाद सरकार इन सख्त कदमों को उठा सकती है।

सरकार पर इस समय सख्त कदम उठाने का दबाव है। लॉकडउन से बच रहे मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने विवाह समारोहों और अन्य आयोजनों से दूर रहने की अपील कर इसका संकेत भी दिया। जानकारों के अनुसार कोविड कर्फ्यू के अगले चरण में प्रदेश सरकार अब आवाजाही को नियंत्रित करने की कोशिश में है।

Back to top button