प्रदेश में फरवरी के महीने से ऊर्जा संकट को लेकर सरकार की चिंताए बढ़ गई थी। जिसके बाद सीएम धामी ने केंद्र से अतिरिक्त बिजली की मांग की थी। इस संबंध में उन्होंने केंद्रीय ऊर्जा मंत्री से मुलाकात भी की थी। जिसके बाद अब केंद्र ने छह माह के लिए अतिरिक्त बिजली देने के आदेश दे दिए हैं।
- Advertisement -
केंद्र से उत्तराखंड को छह महीने के लिए मिलेगी अतिरिक्त बिजली
प्रदेश के लिए केंद्रीय ऊर्जा मंत्रालय ने पहले चरण में छह माह के लिए 1631 मेगावाट बिजली गैर आवंटित कोटे से देने का आदेश जारी कर दिया है। पिछले कुछ समय से प्रदेश में ऊर्जा संकट गहराने के आसार थे। जिसके चलते सरकार की चिंताए बढ़ गई थी। अतिरिक्त बिजली देने के लिए सीएम धामी ने केंद्र से मांग की थी।
आदेश हुआ जारी
उत्तराखंड को केंद्र से अगले छह महीने अतिरिक्त बिजली मिलेगी। केंद्र ने इसके लिए आदेश जारी कर दिए हैं। मिली जानकारी के मुताबिक बुधवार की शाम ही इसका आदेश जारी हो गया है।
उत्तराखंड में लगातार बिजली संकट चल रहा है। पहले 28 फरवरी तक केंद्र के गैर आवंटित कोटे से बिजली मिली हुई थी। जो कि बंद हो गई थी। धामी सरकार के प्रयासों के बाद 31 मार्च तक के लिए 300 मेगावाट अतिरिक्त बिजली मिली थी। जिसकेबाद बिजली संकट को देखते हुए सीएम धामी ने केंद्रीय ऊर्जा मंत्री से बात की थी।