Dehradunhighlight

उत्तराखंड : कौन होगा BJP का उम्मीदवार, इस दिन होगा तय

Breaking uttarakhand news

देहरादून: सल्ट विधानसभा उपचुनाव को लेकर भाजपा तैयारियों में जुटी है। इस सिलसिले में आज प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक, राज्य मंत्री धन सिंह रावत और कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य सीएम तीरथ सिंह रावत से बीजापुर गेस्ट हाउस में मिले।

मदन कौशिक ने कहा कि कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य, धन सिंह रावत और सुरेश भट्ट आज सल्ट पहुंच जाएंगे। तीनों ही नेता उप चुनाव के लिए संभावित उम्मीदवार के नामों पर चर्चा के लिए पहुंच रहे हैं।

उन्होंने कहा कि कल तक संभावित उम्मीदवार के नाम का पैनल प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक को सौंपा जाएगा। उम्मीदवार के नाम पर फाइनल मुहर लगाने के लिए 20 मार्च को बीजेपी कोर गृप की बैठक होगी, जिसमें प्रत्याशी के नाम पर मुहर लगाई जाएगी। नामांकन में मुख्यमंत्री और प्रदेश अध्यक्ष भी मौजूद रहेंगे।

Back to top button