Big NewsDehradun

उत्तराखंड: ऐसा रहेगा मौसम का मिजाज, यहां चलने लगी धूल भरी तेज हवाएं, अलर्ट जारी

Breaking uttarakhand news

देहरादून: राज्य में मौसम करवट बदलने लगा है। आज सुबह से ही प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में मौसम खराब बना हुआ है। पहाड़ी इलाकों में अधिकांश जगहों पर बारिश का मौसम बन रहा है। जबकि राजधानी देहरादून समेत दूसरे मैदानी इलाकों में धूलभरी तेज हवाएं चल रही हैं, जिससे लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

राजधानी में बादलों और धूप का आना-जाना भी लगा हुआ है। मौसम को देखकर ऐसा लग रहा है कि तापमान में कुछ गिरावट दर्ज की जा सकती है। यमुना घाटी में भी बारिश का मौसम बना हुआ है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार पर्वतीय जिलों में ऊंचाई वाले कई स्थानों पर सोमवार और मंगलवार को बारिश व बर्फबारी के आसार हैं। मैदानी क्षेत्रों में तेज हवाओं का दौर जारी रह सकता है। अलर्ट भी जारी किया है।

राज्य मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग और पिथौरागढ़, देहरादून और टिहरी जिले के कुछ क्षेत्रों में गर्जन के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। 30 हजार मीटर और उससे अधिक ऊंचाई वाले स्थानों पर बर्फबारी की संभावना है। साथ ही उत्तरकाशी, देहरादून, हरिद्वार, पौड़ी, नैनीताल और अल्मोड़ा जिलों में कहीं-कहीं ओलावृष्टि और आकाशीय बिजली गिरने का अनुमान है।

Back to top button