
उत्तराखंड में मौसम का मिजाज बदल गया है। मैदानी इलाकों में घने कोहरे से लोग परेशान हैं। वही पहाड़ों में पाला पड़ने से ठिठुरन बढ़ गई है।
उत्तराखंड में कोहरा बढ़ाएगा परेशानी
मौसम विभाग की ओर से जारी किये पूर्वानुमान के अनुसार 5 जनवरी को उत्तराखंड के मैदानी इलाकों में घना कोहरा परेशानी बढ़ा सकता है। मौसम वैज्ञानिकों ने देहरादून, हरिद्वार, ऊधमसिंह नगर, नैनीताल, चम्पावत और पौड़ी जिले के लिए घने कोहरे का येलो अलर्ट जारी किया है।
6 जनवरी से बारिश-बर्फ़बारी की संभावना
मौसम वैज्ञानिकों की माने तो हरिद्वार और उधम सिंह नगर जिले के कुछ इलाकों में शीत दिवस जैसी स्थिति बन सकती है। जबकि 6 जनवरी से पहाड़ों में हल्की बारिश और बर्फबारी होने की संभावना है। पहाड़ों में बर्फ़बारी का असर मैदानी इलाकों में भी देखने को मिलेगा।