Big NewsUttarakhand

Uttarakhand Weather: धूप के चलते गर्मी-उमस से परेशान, जानें पहाड़ी और मैदानी इलाकों में मौसम का हाल

Uttarakhand Weather Today: उत्तराखंड में आज मौसम साफ नजर आ रहा है। हालांकि पर्वतीय इलाकों में आज भी बारिश होने की संभावना है। तो वहीं मैदानी इलाकों में धूप खिलती नजर आ रही है। कहीं-कहीं पर गर्जन के साथ बिजली चमकने के आसार हैं।

बता दें कि 14 सितंबर तक राज्य में हल्की बारिश का दौर जारी रहेगा। बारिश से अब राहत जरूर मिली है। लेकिन उमस और गर्मी ने हाल बेहाल कर दिया है। मैदानी इलाकों के साथ-साथ पर्वतीय इलाकों में भी उमस भरी गर्मी देखने को मिल रही है।

Uttarakhand Weather: धूप के चलते गर्मी-उमस से परेशान

पिछले कई दिनों से बारिश हो रही है। लेकिन आज सुबह देहरादून समेत कई इलाकों में चटक धूप देखने को मिली है। हालांकि शाम तक बारिश होने के आसार है। पर्वतीय इलाकों में बारिश रुकते ही गर्मी का एहसास हो रहा है। धूप खिलने से मैदान इलाकों के साथ-साथ पर्वतीय इलाकों में भी गर्मी हो रही है।

हल्की बारिश का दौर रहेगा जारी

हालांकि सितंबर के आखिरी दिनों के बाद मौसम करवट लेगा। हल्की बारिश के चलते उमस बढ़ रही है। बीच में तेज धूप भी खिल रही है। जिसके कारण तापमान गर्म हो रहा है। मौसम विभाग की माने तो 14 सितंबर तक राज्य में हल्की बारिश का दौर जारी रहेगा।

इस साल 554 मिली मीटर बारिश

इस बार उत्तराखंड में बारिश से सड़कों को काफी नुकसान हुआ है। खबरों की माने तो अगस्त में औसतन 3 से साढ़े तीन सौ मीलीमीटर बारिश होती है। लेकिन इस साल 554 मिली मीटर बारिश देखने को मिली। ज्यादा बारिश होने के कारण सड़कों को काफी नुकसान पहुंचा है।

Back to top button