Dehradunhighlight

उत्तराखंड मौसम ब्रेकिंग : जानें अगले तीन दिनों के मौसम का हाल, कहां कैसा रहेगा मौसम

Breaking uttarakhand newsदेहरादून : राज्य में पिछले कुछ दिनों से लगातार बारिश हो रही है, जिससे लोग खासे परेशान हैं। खासकर कुमाऊं मंडल के पहाड़ी क्षेत्रों में बारिश ने जमकर कहर बरपाया है। भारी बारिश के कारण राज्यभर में कई मार्ग अवरुद्ध हैं। लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में मौसम विज्ञान केंद्र का ताजा पूर्वानुमान लोगों के लिए कुछ राहत लेकर आया है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार प्रदेशभर में 30 जुलाई तक हल्की से मध्यम बारिश के आसार हैं। फिलहाल किसी भी जिले में भारी बारिश के आसार नजर नहीं आ रहे हैं। मौसम विभाग के निदेशक बिक्रम सिंह के मुताबिक आने वाले सप्ताह में भी बारिश का सिलसिला प्रदेशभर में जारी रहेगा।

उन्होंने बताया कि 27 जुलाई को प्रदेश के कुमांऊ मंडल में अनेक स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश के आसार हैं। गढ़वाल मंडल में कुछ जगहों पर बारिश हो सकती है। 28 जुलाई को प्रदेश के सभी जिलों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। 29 जुलाई और 30 जुलाई को भी पूरे प्रदेश में अनेक स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश के आसार हैं।

Back to top button