Dehradunhighlight

उत्तराखंड मौसम ब्रेकिंग : आज इन 6 जिलों में हो सकती है भारी बारिश, अलर्ट जारी

Breaking uttarakhand newsदेहरादून : राज्य में मौसम की मार लगातार लोगों को परेशान कर रही है। मौसम विभाग ने आज फिर से 6 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार जिलों में भारी बारिश की संभावना नजर आ रही है। इसको दखते हुए एहतियात बरतने के लिए कहा गया है। मौसम विभाग की ओर से जारी बुलेटिन के अनुसार आज पिथौरागढ़, बागेश्वर, नैनीताल, चंपावत, ऊधमसिंह नगर और पौड़ी जिलों के कई क्षेत्रों में भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है। कहीं-कहीं बिजली गिरने का भी अनुमान है।

मौसम केंद्र निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि देहरादून और आसपास के इलाकों में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे। साथ ही हल्की से मध्यम वर्षा के कुछ दौर हो सकते हैं। हालांकि बारिश के आसार बहुत अधिक नजर नहीं आ रहे हैं। राजधानी देहरादून में आज सुबह से ही ज्यादातर इलाकों में हल्के बादल छाए हुए हैं।

Back to top button