Big NewsDehradun

उत्तराखंड मौसम ब्रेकिंग : इन चार जिलों में बहुत भारी बारिश का अर्लट, डरा रहा है नदी का उफान

Breaking uttarakhand newsदेहारादून : मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से जारी मौसम पूर्वानुमान के अनुसार आज चार जिलों में बहुत भारी बारिश हो सकती है। मौसम केंद्र ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। साथ ही दूसरे जिलों में हल्की से मध्यम बारिश का अनुमान लगाया है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार प्रदेश के कई हिस्सों में हल्की बारिश हो रही है। कर्णप्रयाग और आसपास के इलाकों में हुई भारी बारिश के बाद अलकनंदा नदी का जलस्तर काफी बढ़ गया है। इससे लोग डरे हुए हैं। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार आज नैनीताल, चंपावत, पिथौरागढ़ और ऊधमसिंह नगर में अनेक स्थानों पर बहुत भारी बारिश हो सकती है। मौसम विभाग का पूर्वानुमान सही साबित भी हो रहा है। कुछ इलाकों में बारिश का दौर सबुह से ही शुरू हो गया।

उत्तरकाशी जिले में यमुनोत्री हाईवे देर रात ओरक्षा बैंड के पास से मलबा आने से बंद हो गया है। हाईवे पर दोनों ओर वाहन फंसे हुए हैं। कर्णप्रयाग सहित आसपास के क्षेत्रों में शनिवार रात से ही बारिश जारी है। चारों तरफ कोहरा छाया हुआ है। अलकनंदा और पिंडर नदी का जलस्तर भी बढ़ा है।

Back to top button