
उत्तराखंड में शुक्रवार से मौसम का मिजाज बदला हुआ है। मौसम विभाग की माने तो आज प्रदेश के कुछ जिलों में बारिश होने की संभावना है। साथ ही ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी हो सकती है।
पहाड़ों में आज बारिश और बर्फबारी के आसार
मौसम विभाग के माने तो 16 जनवरी को उत्तरकाशी, चमोली और पिथौरागढ़ जिले में हल्की बारिश होने की संभावना है। जबकि हरिद्वार और ऊधमसिंह नगर जिले के कुछ हिस्साें में घना कोहरा छाया रह सकता है। जिसे देखते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग की माने तो प्रदेश में 21 जनवरी तक मौसम का मिजाज बदला रहेगा।
हरिद्वार के स्कूलों में किया अवकाश घोषित
कोहरा छाया रहने से आवाजाही करने में परेशानी हो सकती है। ऐसे में मौसम वैज्ञानिकों ने यातायात करने वाले लोगों से सावधानी बरतने के अपील की है। शीतलहर के ऑरेंज अलर्ट की चेतावनी के बाद, हरिद्वार के जिलाधिकारी ने आज जिले के सभी आंगनवाड़ी केंद्रों और स्कूलों में छुट्टी घोषित कर दी है।