highlightNainital

उत्तराखंड : गहराने लगा पानी का संकट, लोगों ने किया अधिकारियों का घेराव

Breaking uttarakhand news

हल्द्वानी : तल्ली हल्द्वानी क्षेत्र के सुयाल कलोनी, प्रगति बिहार और दुर्गा बिहार क्षेत्र में पिछले डेढ़ महीनों से पेयजल संकट गहरा गया है। जिससे क्षेत्र के लोगों को काफी दिक्कतें हो रही हैं और आज पार्षद मनोज जोशी के नेतृत्व में क्षेत्र के लोगों ने जल संस्थान कार्यालय में अधिकारियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया।

पार्षद मनोज जोशी ने कहा कि पिछले डेढ़ महीने से क्षेत्र में पानी नहीं आ रहा है बुजुर्ग लोग टैंकर से पानी नहीं भर पा रहे हैं फिर भी जल संस्थान के अधिकारी इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहे, यदि क्षेत्र में पेयजल आपूर्ति ठीक नहीं हुई तो वह लोग जल संस्थान के अधिकारियों को बंधक बनाएंगे।

जल संस्थान के अधिशासी अभियंता का कहना है कि उनकी टीम और वह खुद कल सुबह 10 बजे तल्ली हल्द्वानी जाकर पेयजल आपूर्ति को ठीक कराने का काम करेंगे ताकि क्षेत्र के लोगों को कोई दिक्कत ना हो तब तक टैंकर के जरिए पानी की व्यवस्था की जा रही है।

Back to top button