Dehradunhighlight

उत्तराखंड : ग्राम प्रधानों ने ली शपथ, आज से संभाला कार्यभार

breaking uttrakhand newsदेहरादून: पंचायत चुनाव परिणाम के काफी दिनों बाद आखिरीकार नये पंचायत प्रतिनिधियों को इंतजार समाप्त हो गया है। पंचायत चुनाव में विजयी प्रदेशभर के ग्राम प्रधानों ने आज शपथ ले ली है। क्षेत्र के सभी न्याय पंचायत मुख्यालयों पर आज शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया। उत्तरकाशी से लेकर पिथौरागढ़ तक हर जिले में नवनिर्वाचित ग्राम प्रधानों का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया, जिसमें सभी ने शपथ ग्रहण की। कोरम पूरा न होने के चलते प्रदेश की कई ग्राम पंचायतों का गठन नहीं हो सका।

काशीपुर ब्लॉक सभागार में नवनिर्वाचित प्रधानों का शपथ ग्रहण समारोह हुआ। गदरपुर स्थित विकासखंड सभागार में बीडीओ एलडी जोशी ने 52 में से 38 प्रधानों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। कागजी कार्रवाई पूरी नहीं होने पर 14 ग्राम प्रधान शपथ नहीं ले पाए। हल्द्वानी ब्लॉक सभागार में ग्राम प्रधानों ने शपथ ली। रुद्रपुर ब्लॉक कार्यालय में ग्राम प्रधान व वार्ड मेंबर को बीडीओ ने पद व गोपनीयता की शपथ दिलायी।

Back to top button