Big NewsUttarakhand

उत्तराखंड विधानसभा अनिश्चितकाल के लिए स्थगित, बजट पर लगी मुहर

UTTARAKHAND VIDHAN SABHA

 

उत्तराखंड विधानसभा का सत्र अनिश्चिकाल के लिए स्थगित हो गया है। इसके साथ ही राज्य के आम बजट पर भी मुहर भी लग गई है। विधानसभा ने आम बजट को पास कर दिया है।

उत्तराखंड की धामी सरकार के पहले आम बजट पर विधानसभा की मुहर लग गई है। विभागवार बजट पर विधानसभा ने मुहर लगाई है। इसके साथ ही उत्तराखंड उत्तर प्रदेश जमींदारी विनाश ओर भूमि व्यवस्था अधिनियम 1950 संशोधन विधेयक 2022, उत्तराखंड अग्निशमन एवं आपात सेवा, अग्नि निवारण ओर अग्नि सुरक्षा संसोधन विधेयक 2022 हुआ पास और लघु, सूक्ष्म एवं मध्यम उद्यम, उत्तराखंड उधम एकल खिड़की सुगमता ओर अनुज्ञापन संशोधन विधेयक 2022 पर भी मुहर लगी है। विधानसभा सत्र के दौरान 22 घंटे 43 मिनट सदन की कार्रवाई हुई है। सदन की कार्यवाहीसदन में कैग की रिपोर्ट भी रखी गई है।

वहीं कांग्रेस के विधायकों ने हल्दवानी में अग्निपथ योजना का विरोध करने वाले युवाओं पर लाठीचार्ज के विरोध में सदन से वॉकआउट कर दिया। इसके पहले सदन में कांग्रेस के विधायकों ने जमकर हंगामा किया। कांग्रेस के विधायक अग्निपथ योजना को वापस लेने की मांग कर रहें थे। इस दौरान कांग्रेस के विधायक सदन की वेल में आ गए।

 

 

 

Back to top button