
उधम सिंह नगर (मोहम्मद यासीन) : उधम सिंह नगर के एक विधायक ने नव वर्ष की खुशी में डीजे पर जमकर ठुमके लगाए। पूरा माजरा एक कैमरे में कैद हो गया। ये विधायक जसपुर के हैं।जिनके द्वारा आयोजित हीरा गार्डन में नववर्ष कार्यक्रम के दौरान कार्यकर्ताओं के बीच कांग्रेसी विधायक आदेश सिंह चौहान डीजे की धुन पर जमकर ठुमके लगाते हुए दिखाई दिए
विधायक आदेश सिंह चौहान ने विधानसभा के समस्त कार्यकर्ताओं को एकत्र कर उन्हें नव वर्ष की बधाई दी और कांग्रेस को मजबूत करने की बात कही। वहीं इस अवसर पर विधायक द्वारा कार्यकर्ताओं के भोजन और डीजे की भी व्यवस्था की गई थी। वहीं डीजे पर थिरक रहे कार्यकर्ताओं की मांग पर विधायक आदेश सिंह चौहान ने भी जमकर ठुमके लगाए।