highlightUdham Singh Nagar

उत्तराखंड VIDEO : ग्राहकों को चूना लगा रहा सस्ता गल्ला विक्रेता, वीडियो वायरल

उधम सिंह नगर: एक ओर पूरे भारत मे कोरोना संक्रमण से हाहाकार मचा हुआ है। सरकार राशन वितरण पर अरबो खरबों रुपये खर्च कर रही है। समाजसेवी संस्थाऐं गरीबों के लिए जी जान से जुटे हैं। वहीं कुछ सस्ता गल्ला विक्रेता गरीबों को लूटने से अभी भी बाज नहीं आ रहे हैं। वार्ड नम्बर सात में सस्ता गल्ला विक्रेता अपने ग्राहकों को नौ रुपये प्रति कार्ड का चूना लगा रहा है।

आज सुबह वार्ड नम्बर सात में सस्ता गल्ला विक्रेता विजय कुमार पीले राशन कार्ड पर राशन बेच रहे थे। इस दौरान वहां खड़े किसी व्यक्ति ने उनकी वीडियो बना ली। बनी वीडियो में दिखाई दे रहा है कि सस्ता गल्ला विक्रेता विजय कुमार अपने ग्राहकों से 141 रुपये की एवज में 150 रुपये ले रहे हैं। जब इसका विरोध हुआ तो विजय उल्टा ही सवार हो गए। लोगों ने इसका विरोध किया  फिलहाल सस्ता गल्ला विक्रेता के द्वारा इस प्रकार से अपने ग्राहकों से 9 रुपए अधिक लेने से साफ हो गया है कि वो संकट की इस घड़ी में भी लोगों की जेबों पर डाका डालने से बाज नहीं आ रहे हैं।

एच.बी .जोशी खाद्यआपूर्ति निरीक्षक किच्छा ने खबर उत्तराखंड को बताया मामला मेरी जानकारी में आ गया है। कुल या 20 लोगों के बयान दर्ज कर लिए गए हैं। सस्ता गल्ला विक्रेता का सेल रजिस्टर भी जमा करा लिया गया है। पूरी रिपोर्ट तैयार कर उच्च अधिकारियों के पास भेजी जाएगी, जिसके बाद ही जरूरी कार्रवाई होगी।

Back to top button