highlightUdham Singh Nagar

उत्तराखंड : अफसरों पर बिफरे विधायक, बोले-मेरी इतनी बेज्जती हो रही है, कैसे करें तुम्हारी इज्जत?

उधम सिंह नगर (मोहम्मद यासीन) : किच्छा गन्ना पेराई सत्र के अंतिम दौर में पहुंचने के बाद किच्छा चीनी मिल लड़खड़ा गई है। लगातार खराबी के बाद नहीं संभल पा रही है। पिछले दिनों से चीनी मिल कई बार बंद हुई है। मिल प्रबंधन पर आज किच्छा विधायक राजेश शुक्ला किसानों की शिकायत पर चीनी मिल पहुंच गए। आज बुधवार 15 अप्रैल तक किच्छा चीनी मिल 15 दिनों में से 8 दिन बंद रही हैं तथा अभी भी बंद है। किसानों की शिकायत पर विधायक राजेश शुक्ला ने चीनी मिल का दौरा किया और जिम्मेदार अफसरों पर बिफर पड़े। वहीं मिल बंद रहने से किसान परेशान है।

शुरुआती झटकों से चीनी मिल उबरी तो किसी ने नहीं सोचा होगा कि मिल इतनी बेहतर तरीके से चल पाएगी, लेकिन चीनी मिल ने रफ्तार पकड़ ली और पुराने सारे रिकार्ड तोड़ते हुए रिकवरी हासिल कर ली। अब अंतिम दौर में पहुंच कर मिल लड़खड़ा गई है, जिससे पूरे सत्र के दौरान किए कराये पर पानी फिर गया। चीनी मिल में पिछले कई दिनों से पेराई रुक रुक हो रही है या ठप हों जाती है। कभी ब्वॉयलर पर लगी छत के गिर जाने से पेराई ठप हो गई थी।कभी ब्वॉयलर की छत टूट जाती है। कभी कोई और खराबी आ जाती है। किच्छा चीनी मिल में गन्ने से लदे ट्रकों की लंबी लाईन है।

Back to top button