
लक्सर- बीती रात एक बैंकट हॉल में बनाए गए राहत शिविर से दो युवक दीवार फांद कर फरार हो गए गिनती के दौरान दो युवक कम मिलने पर सीसीटीवी फुटेज की जांच की गई जिसमें दो युवक दीवार फांद कर जाते हुए दिखाई दिए।
आपको बता दें लॉक डाउन के बाद हरियाणा, राजस्थान, पंजाब से अपने घर उत्तर प्रदेश की ओर जाते समय कुछ लोगों को लक्सर में ही रोक दिया गया था, जिनके रहने व खाने पीने के लिए स्थानीय प्रशासन ने लक्सर में चार जगह राहत शिविरों में रहने की व्यवस्था की थी जिसमें से बीती रात युवराज वेंकट हाल से गिनती के समय दो युवक कम पाए गए। जब सीसीटीवी फुटेज खंगाली गई तो उसमें साफ-साफ दो युवक दीवार फांदते हुए दिखाई दिए। इस मामले में खंड विकास अधिकारी चंदन लाल राही ने लक्सर कोतवाली में तहरीर दी है।
वहीं उन्होंने बताया यूपी के संभल के रहने वाले सत्या और रामपुर के रहने वाले गुड्डू को दीवार फांदते हुए सीसीटीवी फुटेज में देखा गया है। इन दोनों के खिलाफ लक्सर कोतवाली में तहरीर दे दी गई है, जिसमें पुलिस द्वारा मुकदमा पंजीकृत करते हुए जांच शुरू कर दी है.