Dehradunhighlight

उत्तराखंड : दर्दनाक हादसों में 2 की मौत, यहां पुल से नीचे गिरी कार

cm pushkar singh dhami

देहरादून : उत्तरकाशी और विकासनगर में हुए दो हादसों में दो लोगों की मौत हो गई है। हादसे में पांच लोग घायल हुए हैं। पहला हादसा उत्तरकाशी के बनचोरा में हुआ है। गुरुवार रात बणगांव जा रही यूटिलिटी हैजो हटनाली के पास अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई। हादसे में एक युवक मगराज रावत की मौत हो गई है। जबकि, चार लोग घायल हो गए।

घायलों को बनचोरा पुलिस व स्थानीय ग्रमीणों के द्वारा 108 के माध्यम से सीएचसी चिन्यालीसौड़ भेजा गया है। हादसे में यतेंद्र सिंह पुत्र बलदेव सिंह (40 वर्ष), अनिल रावत पुत्र नैन रावत (38 वर्ष), धनवीर राणा पुत्र सूरत राणा (35 वर्ष) और महावीर राणा पुत्र जगर राणा (30 वर्ष) सभी निवासी बणगांव घायल हुए हैं। वहीं, दूसरे हादसे में सहसपुर में एक कार पुल से नीचे गिर गई। हादसे में एक युवक की मौत हुई और एक कार सवार घायल हुआ है। जानकारी के मुताबिक बीती रात सहसपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ढाकी पुल से नीचे कार गिर गई। हादसे में कार सवार एक युवक की मौत हो गई, जबकि दूसरा घायल हो गया।

मृतक की पहचान ध्रुव वर्मा (25) निवासी धमावाला देहरादून के रूप में हुई है। हादसे की खबर मिलते ही सहसपुर थाना पुलिस ने 108 की मदद से घायलों को सहसपुर अस्पताल भिजवाया। जहां डॉक्टरों ने ध्रुव को मृत घोषित कर दिया, जबकि हादसे में घायल दूसरे युवक अभिषेक कोटी (30) निवासी चुक्खू मोहल्ला देहरादून को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है।

Back to top button