Udham Singh Nagar

उत्तराखंड : 150 किलोग्राम गौ मांस के साथ दो गिरफ्तार, कार सीज

Breaking uttarakhand newsउधमसिंह नगर : गौवंश सरक्षण स्क्वायड कुमाऊं परिक्षेत्र की टीम ने सेंट्रो कार से गौमांस की तस्करी का खुलासा किया है। टीम ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है जिनके पास से डेढ़ कुंतल गौमांस बरामद किया गया है साथ ही दोनों के खिलाफ गौवंश संरक्षण अधिनियम के तहत पुलभट्टा में मुकदमा दर्ज कराया है।

मिली जानकारी के अनुसार स्क्वायड प्रभारी अम्बी राम आर्य ने मुखबिर की सूचना पर बरा गांव के निकट हाइवे पर घेराबंदी कर दी। सितारगंज की तरफ से पुलभट्टा की तरफ आ रही सेंट्रो कार न. डीएल 1 सीजे 2931 को रोकना चाहा तो ड्राइवर ने कार को नंदेली रोड की तरफ मोड़ कर भागने की कोशिश की लेकिन टीम ने कार को घेरकर रोक लिया. तलाशी लेने पर कार की डिक्की में 3 कट्टों में लगभग 150 किलोग्राम गौ मांस बरामद हुआ.

इस दौरान पुलिस ने कार चालक सहित उसके साथी को गिरफ्तार किया. पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वह सितारगंज से गौ मांस की तस्करी कर बहेड़ी क्षेत्र में ले जाकर बेचते हैं। टीम ने दोनों आरोपितों को गिरफ्तार कर सेंट्रो कार व बरामद गौमांस कब्जे में लेकर पुलभट्टा पुलिस के सुपुर्द कर दिया। पकड़े गए दोनों आरोपितों ने अपना नाम सैफ उर्फ सोनू पुत्र रईस मियां निवासी शेखुपुरा बहेड़ी व मो.जावेद पुत्र बाबू निवासी मो. टांडा मीना बाजार बहेड़ी बताया है।

Back to top button