देहरादून, (हिमांशु चौहान)- उत्तराखंड परिवहन निगम के कर्मचारी और अधिकारी आए दिन अपने घाटे का ठीकरा सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के सिर फोड़ते हैं। हो सकता है कि एक ये भी घाटे का कारण हो लेकिन देखा जाए तो घाटे का सबसे बड़ा कारण परिवहन निगम का लापरवाह प्रबंधन है। ये आरोप हम नहीं लगा रहे हैं ये वीडियो लगा रहा है।
ये वीडियों बता रहा है कि उत्तराखंड परिवहन निगम के आलाधिकारी प्रबंधन में कितने काबिल हैं। वीडियो में साफ दिख रहा है कि उत्तराखंड परिवहन निगम की बस से डीजल चोर बेखौफ डीजल निकाल रहे हैं। चोरों के बेखौफ तरीका बता रहे हैं कि ये डीजल चोरी उनका रोजमर्रा का काम है।
वीडियो सवाल उठा रहा है कि या तो निगम की बसों से डीजल चोरी प्रबंधन की शह से होती है या फिर परिवहन के आलाधिकारी बेखबर हैं। माना ये भी जा रहा है कि ये कम पगार पर निगम को सेवा दे रहे मुलाजिमों की तैनाती का साइड इफैक्ट भी हो सकता है। बहरहाल डीजल चोरी का सच जो भी हो असल सच ये है कि घाटे का रोना रो रहा उत्तराखंड परिवहन निगम परले दर्जे का लापरवाह है।