Dehradunhighlight

उत्तराखंड : वन विभाग में IFS अधिकारियों के ट्रांसफर, इनको मिली ये जिम्मेदारी

forest department

देहरादून: शासन ने भारतीय वन सेवा के अधिकारी सुशांत कुमार पटनायक को मुख्य वन संरक्षक गढ़वाल के पद से हटाकर मुख्य वन संरक्षक वन पंचायत एवं सामुदायिक वानिकी देहरादून के पद पर नियुक्ति दी गई है। जबकि पीके पात्रो को मुख्य वन संरक्षक गढ़वाल बनाया गया है।

इसके अलावा पीके पात्रो को हल्द्वानी जू सफार के निदेशक का अतिरिक्त चार्ज दिया गया है। साथ ही लच्छी वाला नेचर पार्क, कोटद्वार रेस्क्यू सेंटर और पाखरों सफारी का भी अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।

Back to top button