Dehradunhighlight

उत्तराखंड के पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री से किया बड़ा अनुरोध

dehradun jollygrant airport

देहरादून : उत्तराखंड के दो एयरपोर्टों को अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट बनाने की कवायद चल रही है जिसमें जौली ग्रांट एयरपोर्ट भी शामिल है लेकिन जौली ग्रांट एयरपोर्ट का विस्तार होने के बाद भी अंतरराष्ट्रीय स्तर की बड़ी फ्लाइटें जौली ग्रांट में नहीं उतर पाएंगी। इसी के चलते उत्तराखंड के पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री से बात करते हुए उत्तराखंड में करीब 400 सीटर फ्लाइट के एयरपोर्ट बनाने की मांग रखी है जिसे केंद्र सरकार के द्वारा मंजूर भी कर दिया गया है महाराज का कहना है कि इसके लिए 12 सौ करोड़ रुपए केंद्र सरकार देने को तैयार है।

महाराज का कहना है कि 2030 एक विशाल फुल फ्लाइट एयरपोर्ट होना जिसमे विदेशों से उड़ान के माध्यम से सीधे लोग उत्तराखंड पहुंच सकते हैं। अंतरराष्ट्रीय एयर पोर्ट से धर्मनगरी, तीथनगरी, उत्तराखंड के चारों धामों, हेमकुंड साहिब के साथ कई धार्मिक स्थानों पर श्रद्धालुओं के लिए विदेशों से आने के लिए आसानी हो जाएगी। कई देशों ने उनसे इसके लिए आग्रह भी किया है।

Back to top button