Haridwarhighlight

उत्तराखंड: चोरी कर रहे थे तीन शातिर चोर, अचानक पहुंच गई पुलिस

cm pushkar singh dhami

लक्सर: लक्सर कोतवाली पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। लक्सर पुलिस ने एक निर्माणधीन मकान से मोटर और हैंडपंप चोरी करने वाले तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। तीनों शातिर चोर लक्सर नगर के ही निवासी हैं। इससे पहले भी इस तरह के मामले सामने आते रहे हैं।

कोतवाल प्रदीप चौहान ने बताया सूचना मिली थी कि एक निर्माणाधीन मकान से चोर मोटर और हैंडपंप को चोरी कर रहे हैं। जिस पर तुरंत कार्रवाई करते हुए मौके से तीन चोरों को गिरफ्तार किया गया है, जिनके कब्जे से चोरी की गई मोटर और अन्य सामान भी बरामद किया गया है।

बताया कि चोरी में प्रयुक्त एक मोटरसाइकिल को भी सीज किया गया है। उन्होंने बताया कि तीनों चोरों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आज उन्हें न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है। रुड़की और आपपास के इलाकों में कृषि उपकरणों की चोरी आम बात है। इस तरह के एक गैंग का खुलासा पहले ही हो चुका है।

Back to top button