highlightTehri Garhwal

उत्तराखंड: यहां ट्रैक पर फंस गए थे तीन ट्रैकर, SDRF ने किया सुरक्षित रेस्क्यू

# Uttarakhand Assembly Elections 2022
टिहरी: टिहरी पुल की ब्यासी चौकी को सूचना मिली थी कि शिवपुरी से ऊपर ऊंचाई वाले इलाके में तीन ट्रैकर फंस गए हैं। सूचना मिलते ही पुलिस और एसडीआरएफ की टीम फंसे ट्रैकर को रेस्क्यू करने के लिए रवाना हो गई। काफी प्रयासों के बाद एसडीआरएफ ने उनको बचा लिया।

एसडीआरएफ टीम को घटनास्थल पर पहुंचने के बाद पता चला कि 3 ट्रैकस होटल से ट्रैकिंग करने के लिए रात को शिव पुरी से ऊपर पहाड़ी पर गए थे, जो रास्ता भटक गए। जिनमें से 2 बमुश्किल रास्ता खोजते हुए नीचे आ गए थे, लेकिन एक ट्रैकर फिर भटक गया।

एसडीआरएफ टीम द्वारा तत्काल घटनास्थल पर सर्च एंड रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया। लगभग 06 घण्टे की सर्चिंग के उपरांत उक्त ट्रैकर पर्व गर्ग पुत्र अजय गर्ग निवासी गांधीनगर, मेरठ उम्र 23 वर्ष को ढूंढ़ लिया। उक्त ट्रेकर चलने में असमर्थ था। एसडीआरएफ के जवानों ने ट्रैकर को पीठ पर उठा कर सुरक्षित लाया गया।

Back to top button