Chamolihighlight

उत्तराखंड : विधानसभा सत्र में पहली बार होगा ऐसा, बैठक में फैसला

assembly session

चमोली: ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण में चल रहे विधानसभा सत्र में इस बार पहली मर्तबा विधानसभा सत्र रविवार को अवकाश के दिन भी चलेगा। कार्य मंत्रणा समिति ने रविवार को सत्र चलाने का निर्णय लिया है। बृहस्पतिवार को संसदीय कार्य मंत्री मदन कौशिक ने सदन में कार्य मंत्रणा समिति की बैठक में लिए गए एजेंडे की जानकारी दी।

इससे पहले कार्य मंत्रणा समिति की बैठक में चार मार्च तक ही एजेंडा तय हुआ था। समिति ने तय किया कि रविवार को भी सत्र चलाया जाएगा। यह पहला मौका है जब रविवार को अवकाश के दिन भी विधानसभा सत्र चलेगा। इससे पहले ऐसा नहीं हुआ था। इससे जहां सरकार को लाभ होगा। वहीं विपक्ष को भी अधिक मुद्दे उठाने का मौका मिलेगा।

Back to top button