highlightNainital

उत्तराखंड : इनको मिला होली का तोहफा, अब मिलेंगे अच्छे दाम

# Uttarakhand Assembly Elections 2022

नैनीताल: रंगों के त्योहार होली पर दुग्ध उत्पादकों के लिए अच्छी खबर है। सहकारी संघ लालकुआं कि प्रबंध कमेटी ने समीक्षा बैठक की। इसमें तय किया गया कि दुग्ध उत्पादकों को होली का तोहफा दिया जाएगा। 17 मार्च से ग्राम स्तर पर दुग्ध उत्पादकों से खरीदे गए दूध पर प्रतिलीटर ₹2 बढ़ाये जाने का निर्णय लिया गया है।

साथ ही पर्यटन सीजन को देखते हुए बाजार में लस्सी और आइसक्रीम को भी जल्द उतारने की तैयारी चल रही है। दुग्ध संघ अध्यक्ष मुकेश बोरा ने कहा कि हम अपनी तरफ से पूरी तरह प्रयासरत हैं कि हम अपने उपभोक्ताओं को अत्यधिक दुग्ध उत्पाद उपलब्ध करा सकें और स्वरोजगार को भी बढ़ावा दे सकें।

प्रबंधक राजेन्द्र सिंह चौहान ने कहा कि हर तरह से हम दुग्ध संघ को और भी ऊंचाइयों तक ले जाने का प्रयास कर रहे हैं। पर्यटन सीजन को देखते हुए और भी दुग्ध उत्पादन को बढ़ाने का कार्य किया जा रहा है। आंचल पहले कई तरह के उत्पाद बाजार में उतार चुका है।

Back to top button