Dehradunhighlight

उत्तराखंड : इस दिन से होने वाली हैं ये परीक्षाएं, कैलेंडर जारी

देेहरादून: यूके एसएसएससी ने अगले कुछ दिनों में होने वाली परीक्षाओं की तारीखें जारी कर दी हैं। आयोग ने वेबसाइट पर जानकारी दी है। प्रवेश पत्र भी जल्द जारी कर दिए जाएंगे। लेखा लिपिक पदों के लिए ऑनलाइन परीक्षा 15 मार्च को दो पालियों में होंगी।

Breaking uttarakhand news

साथ ही 16 मार्च को भी साढ़े और साढ़े 11 बजे तक दो पालियों में आयाजित की जाएंगी। वैयक्तिक सहायक पद के लिए ऑनलाइन परीक्षा 16 मार्च को दो पालियों में आयोजित की जाएगी। आयोग ने अभ्यथियों को प्रवेश पत्र में जारी दिशा-निर्देशों को पालन करना होगा।

आयोग के सचिप संतोष बडोनी ने कहा कि अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्र शीघ्र जारी होंगे, जिसमें परीक्षा केंद्र परीक्षा समय और अन्य दिशा-निर्देश भी दिए जाएंगे। प्रवेश पत्र आयोग की वेबसाइट ूूू.ेंबंामवअ. पर उपलब्ध होंगे।

Back to top button