Dehradunhighlight

उत्तराखंड: प्राइवेट स्कूलों में इन बच्चों को मिलेगी मुफ्त शिक्षा, इस दिन से शुरू होंगे आवेदन

# Uttarakhand Assembly Elections 2022

देहरादूनः शिक्षा का अधिकार अधिनियम यानी यानी आरटीई के तहत पब्लिक स्कूलों में आरटीई के दायरे में आने वाले बच्चों को मुफ्त शिक्षा का नियम है। लेकिन, ज्यादातर स्कूलों में इस पालन नहीं किया जाता है। शिक्षा विभाग हर साल बच्चों का प्रवेश करता है, इस बार भी पब्लिक स्कूलों में एडमिशन होने हैं।

आरटीई के तहत होने वाले एडमिशन सोमवार से से शुरू हो जाएंगे। जो कि 11 अप्रैल तक जारी रहेंगे। इसी दौरान उप शिक्षा अधिकारी कार्यालय में दस्तावेज भी जमा होंगे। छात्रों की ओर से जमा फॉर्म के सत्यापन और छंटाई के बाद 21 अप्रैल को एडमिशन के लिए लॉटरी निकाली जाएगी।

जबकि 25 अप्रैल से 7 मई तक आरटीई के तहत स्कूलों में प्रवेश प्रक्रिया चलेगी। मुख्य शिक्षा अधिकारी डॉ मुकुल कुमार सती ने बताया कि अगर जरूरत हुई तो 17 मई को दूसरे चरण की लॉटरी निकाली जाएगी।

Back to top button