highlightNainital

उत्तराखंड : नैनीताल घूमने का है प्लान तो पहले पढ़ लें ये खबर, आदेश जारी

aiims rishikesh

नैनीताल : जिले में वीकेंड के दिन हजारों पर्यटकों की आवाजाही को देखते हुए हालात बेकाबू हो गए थे। लिहाजा अब इस शनिवार और रविवार के वीकेंड से पुलिस नया ट्रैफिक रूट प्लान तैयार कर रही है, जिसके तहत नैनीताल जिले में प्रवेश करने वाले सभी चेक पोस्ट पर चेकिंग कर केवल उन्हीं पर्यटकों को जिले में एंट्री दी जाएगी जिनके पास कोविड के तहत रजिस्ट्रेशन होगा।

इसके अलावा जिस भी पर्यटक को नैनीताल सहित अन्य टूरिस्ट इलाके में जाना होगा उनके वाहनों पर स्टीकर लगा दिया जाएगा। ताकि वह केवल अपने रूट पर ही जाएं जिससे जाम और भीड़ भाड़ जैसी स्थिति उत्पन्न नहीं होगी गौरतलब है। कि कोविड की दूसरी लहर के बाद नैनीताल में पर्यटन कारोबार पूरी तरह से चौपट हो गया था।

पिछले दिनों कोविड के मामले कम होने के बाद वीकेंड में नैनीताल सहित अन्य पर्यटक स्थलों में पर्यटकों की भारी भीड़ देखने को मिली जिसके बाद लंबा जाम भी लगा था फिलहाल पुलिस नए तरीके से यातायात मैनेजमेंट करने का प्रयास कर रही है। एसपी ट्रैफिक देवेंद्र पिंचा का कहना है कि इस बार जिस वाहन को जिस रूट पर जाना होगा उस प्रकार का स्टीकर उसे जिले के बॉर्डर पर ही लगा दिया जाएगा ताकि वह दूसरे रूट पर ना जा सके, जिसके लिए अलग से पुलिस फोर्स भी लगाई गई है।

Back to top button