highlightNainital

उत्तराखंड: पांच महीने पहले ही हुई थी शादी, काल बनकर आया ट्रक

Breaking uttarakhand news

हल्द्वानी: हल्द्वानी में देर रात हुआ सड़क हादसा पूरे परिवार को ताउम्र के लिए गहरे जख्म दे गया। राशिद को ऐसा गम दिया, जिसे भुला पानी के उसके सलिए संभव नहीं है। उसके दर्द की बस कल्पाना की जा सकती है। हादसे की शिकार आसमां की पांच महीने पहले ही लॉकडाउन के दौरान राशिद के साथ शादी हुई थी।

हादसे में राशिद भी बुरी तरह घायल हो गया है। उसे अस्पताल में भर्ती किया गया, जहां उसकी हालत भी गंभीर बताई जा रही है। हादसे का शिकार हुए ठेकेदार शाहिद रजा और उनका परिवार भांजे की सगाई में शामिल होने के बाद हंसी खुशी घर लौट रहा था।

लेकिन, काल ने ऐसा खेल खेला कि तीन साल के बच्चे समेत एक ही परिवार के 4 लोग दुनिया से चले गए। सपा नेता शुएब अहमद का कहना है कि मृतक शाहिद भी काफी व्यवहारिक थे। शाहिद रजा सपा के कार्यकर्ता थे। शाहिद के बड़े भाई शाकिर परिवार के सदस्यों को देखकर रोते-रोते बदहवास हो गए।

Back to top button