Haridwarhighlight

उत्तराखंड : अचानक बढ़ा नदी का जल स्तर, टापू पर फंसे मजदूर, ऐसे बचाया

aiims rishikesh

देहरादून: पहाड़ और मैदान में लगातार हो रही बारिश के कारण नदियां उफान पर हैं। जिसका असर मैदानी जिलों में साफ नजर आ रहा है। नीलधारा गंगा नदी का जलस्तर बढ़ जाने से चार मजदूर टापू पर ही फंस गए। हरिद्वार के श्यामपुर में एनएचएआई के पुल बनाने का कार्य चल रहा है।

पुल का काम करने वाले मजदूर रात को वहीं सो गए थे। रात को जल स्तर बढ़ने के बाद 4 मजदूर वहीं फंस गए। जलस्तर ज्यादा होने के कारण अन्य मजदूरों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस के द्वारा एसडीआरएफ और कंट्रोल रूम को भी स्थिति के बारे में बताया गया। एनएचएआई के क्रेन की मदद से 4 मजदूरों को सकुशल रेस्क्यू किया गया।

श्यामपुर पुलिस के द्वारा लगातार एनएचएआई के अधिकारियों व मजदूरों को समय-समय पर अवगत कराया गया है कि ऐसे मौसम पर काम बंद कर दें और नदी से दूर रहें। पुलिस ने नदी किनारे सभी गांव को सूचित भी किया था कि नदी किनारो से दूर रहें। जिससे किसी हादसे से बचा जा सके, लेकिन एनएचएआई ने इसको गंभीरता से नहीं लिया।

Back to top button