Bageshwarhighlight

उत्तराखंड : 14 दिन क्वारंटीन की अवधि पूरी कर पहुंचा गांव, फिर नाली में पड़ा मिला शव

appnu uttarakhand newsबागेश्वर : जिले के गरूड़ तहसील के गागरीगोल क्षेत्र के बण्ड गांव में एक युवक 14 दिन की क्वारंटीन की अवधि पूरी कर घर पहुंचा लेकिन 2 दिन बाद ही उसका शव घर के पास की ही नाली के में पड़ा मिला जिससे पूरे गांव में कोहराम मच गया। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

जानकारी मिली है कि बीते दिनों बण्ड गांव के लक्ष्मण सिंह नेगी का 30 वर्षीय बेटा जितेंद्र सिंह नेगी नाम का युवक मुंबई से लौटा था जो की रिजोर्ट में नौकरी करता था। कसौनी में 14 दिन का क्वारंटीन की अवधि पूरी करने के बाद दो दिन पहेल ही वो घर लौटा था लेकिन आज सुबह घर के बगल से जाने वाली नाली में उसका शव मिला। जिससे पूरे गांव में हड़कंप मच गया। गांव वालों ने जितेंद्र की हत्या की आशंका जाहिर की। जानकारीमिली है कि जितेंद्र शादीशुदा था जिसकी पत्नी परिवार गांव में ही रहते थे।

पुलिस ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचायतनामा भरा और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जिसके बाद हत्या कैसे की गई पता चल पाएगा।

Back to top button