Haridwarhighlight

उत्तराखंड : प्यार करने वालों को गांव की पंचायत ने दी ऐसी सजा, हर कोई हैरान

Both lovers couple police

 

रुड़की : एक गांव में लव मैरजी करने की पंचायत ने प्यार करने वालों को ऐसी सजा दी कि उनको गांव छोड़ना पड़ गया। उनको गांव में नहीं रहने की चेतावनी दी गई, जिसके बाद दोनों प्रेमी जोड़े पुलिस के पास पहुंचे और पूरे मामले की जानकारी दी। साथ ही ग्रामीणों से सुरक्षा की भी मांग की है। इनके प्रेमी जोड़ों के परिजनों ने चारों से कोई संबंध नहीं रखने की बात कही है।

पुलिस ने परिजनों को चेतावनी दी कि अगर किसी ने चारों से मारपीट की तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। सिविल लाइंस कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी युवक ने प्रेम प्रसंग के चलते कुछ माह पूर्व गांव की ही युवती से कोर्ट मैरिज कर ली थी। दोनों रुड़की में ही किराये पर कमरा लेकर रह रहे थे। इसी बीच गांव के एक और युवक ने भी गांव की ही लड़की से लव मैरीक कर ली। दोनों जोड़े एक ही जगह कमरा लेकर रहने लगे। दो दिन पहले जब वो गांव जा रहे थे। ग्रामीणों ने उनको रोक दिया और गांव में न घुसने देने का फरमान सुना डाला।

इससे मौके पर हंगामा हो गया। नव विवाहित प्रेमी जोड़ों ने जान को खतरा बताया है। पुलिस ने परिजनों और ग्रामीणों को चारों के साथ कुछ गलत करने पर कार्रवाई की चेतावनी दी है। वहीं, ग्रामीणों ने कहा कि उन्हें प्रेम विवाह से आपत्ति नहीं, लेकिन चारों को गांव में घुसने नहीं देंगे। इसके बाद प्रेमी युगल भी कभी गांव न आने की बात कहकर कोतवाली से चले गए। दोनों प्रेमी युगल बालिग हैं और एक ने कोर्ट मैरिज कर रखी है। जबकि दूसरे ने प्रेम विवाह किया है।

Back to top button