highlightNainital

उत्तराखंडः कई दिनों से कर रहा था स्मैक की सप्लाई, अब चढ़ा पुलिस के हत्थे

cm pushkar singh dhami

लालकुआं: कोतवाली पुलिस ने लालकुआं मादक पदार्थों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत रामपुर निवासी एक युवक को एसओजी के सहयोग से करीब 107 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है। मामले का खुलासा करते हुए एसपी क्राइम और ट्रैफिक डॉ. जगदीश चंद्र ने बताया कि एक सूचना के मिलने पर सुभाष नगर बैरियर के पास युवक को अवैध स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया है।

युवक पिछले कई महीने से क्षेत्र में अवैध स्मैक की सप्लाई में लगा हुआ था। उन्होंने बताया कि युवक का एक साथी और है जिसकी तलाश की जा रही है। पुलिस जल्द ही उसको भी गिरफ्तार कर लेगी। उसके लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। पकड़े गए युवक के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।

Back to top button