Big NewsHaridwar

उत्तराखंड : शराब माफिया और सट्टेबाजों से थी दारोगा की सेटिंग, डीआईजी ने चढ़ाया पहाड़

dig niru garg

हरिद्वार से बड़ी खबर है। बता दें कि नई डीआईजी नीरु गर्ग कुर्सी संभालने के बाद से ही एक्शन में है। उन्होंने कई ताबड़तोड़  फैसले लिए और कई पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की। डीआईजी ने सख्त चेतावनी दी कि पुलिस अधिकारी और कर्मचारी को ड्यूटी में लापरवाही करने पर बख्शा नहीं जाएगा। बता दें कि बीते दिन ही डीआईजी ने चमोली में एक दारोगा को निलंबित किया था तो वहीं अब ताजा मामला हरिद्वार के कनखल से है जहां क्षेत्र में विगत में घटित गम्भीर घटना के अनावरण करने में विफल रहने और थाना क्षेत्र में अवैध शराब बिक्री व सट्टे के कारोबार में संलिप्त अपराधियों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही न करने के फलस्वरुप प्रभारी निरीक्षक कनखल को तत्काल प्रभाव से प्रशासनिक आधार पर जनपद हरिद्वार से जनपद उत्तरकाशी स्थानान्तरित किया गया। उपरोक्त सम्बन्ध में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार को गहनतापूर्वक जांच करने के आदेश पृथक से प्रेषित किये गये।

https://youtu.be/8rFKVXQ5_0c

Back to top button