Dehradunhighlight

उत्तराखंड : शादी का झांसा देकर युवती से दुष्कर्म, 6 महीने बाद फौजी गिरफ्तार

Breakinh uttarakhand newsदेहरादून : 6 महीने पहले जौनसार क्षेत्र की एक युवती ने विकासनगर के रहने वाले एक फौजी पर शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का आऱोप लगाया था तबसे लेकर अब तक पुलिस उसकी तलाश कर रही थी जिसे कैंट पुलिस ने आज सर्विलांस की मदद से गिरफ्तार कर लिया है.

पहले किया शादी का वादा और फिर किया इंकार

शिकायत करते हुए पीड़िता ने पुलिस को बताया था कि आरोपी ने पहले उससे शादी का वादा किया औऱ उसके साथ शारिरिक संंबंध बनाए इस बीच वो गर्भवती भी हुई। जिस पर युवती ने फौजी से शादी करने की बात कही लेकिन वो मुकर गया. गर्भवती युवती ने आरोपी के खिलाफ छह महीने पहले रिपोर्ट दर्ज कराई थी। तबसे पुलिस उसकी तलाश कर रही थी.

32 आरआर कुपवाड़ा, जम्मू-कश्मीर में थी आरोपी की तैनाती, पुलिस से छुपता फिर रहा था

पुलिस को जानकारी मिली कि फौजी का संदीप बीसी है जो कि मूलरुप से विकासनगर का रहने वाला है औऱ उसकी तैनाती 32 आरआर कुपवाड़ा, जम्मू-कश्मीर में थी। पुलिस ने आरोपी की यूनिट में संपर्क किया तो पता चला कि संदीप ड्यूटी पर लौटा ही नहीं। पिछले 6 महीने से वो पुलिस से छुपता घूम रहा था। पुलिस ने सर्विलांस की मदद से आरोपी तक पहुंचने की कोशिश की लेकिन वो नंबर बदलता रहा लेकिन शनिवार को पुलिस को सूचना मिली की आरोपी अपनी मां से मिलने आने वाला है। वो जम्मू से देहरादून आ रहा था, इसी बीच पुलिस ने उसे आशारोड़ी चेकपोस्ट के पास गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है।

Back to top button