highlightNainital

उत्तराखंड: बदला लेने के लिए उतार दिया था मौत के घाट, मुख्य आरोपी गिरफ्तार

Breaking uttarakhand news

हल्द्वानी : कलावती कॉलोनी में हुई व्यापारी भागीरथ सुयाल की हत्या के मामले में फरार चल रहे मुख्य आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने हल्द्वानी निवासी मुख्य आरोपी पवन पाल को बरसाती नहर के पास से गिरफ्तार किया है। दरअसल, 26 मार्च की रात को घर के बाहर लाठी-डंडों से पीट-पीटकर भगीरथ सुयाल की हत्या की गई थी इस मामले में पुलिस ने एक आरोपी राहुल घनेला को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था।

जबकि मुख्य आरोपी पवन पाल फरार चल रहा था, जिसे आज पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पूछताछ मे पवन पाल ने बताया कि भगीरथ सुयाल के साथ उनका विवाद हुआ था, जिस कारण उन्होंने उसकी हत्या की। गौरतलब है कि पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त लाठी-डंडों को बरामद कर लिया है। साथ ही हत्यारों द्वारा इस्तेमाल की गई स्कूटी को भी पुलिस ने पहले ही बरामद कर लिया था। इस मामले में पुलिस ने धारा 302 के तहत मुकदमा दर्ज कर दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया है।

Back to top button