
उधमसिंह नगर : दिनेशपुर थाना क्षेत्र के शिवपुर गांव में आज सुबह लगभग 10 बजे एक फैक्ट्री के बाहर हंगामे की सूचना के बाद कवरेज करने के लिए पहुंचे पत्रकारों के साथ फैक्ट्री मालिक द्वारा बंधक बनाकर मारपीट करने का आरोप है। इतना ही नहीं फैक्ट्री मालिक पर पत्रकारों को खुलेआम पुलिस के सामने धमकी दी गई जो की वीडियो में साफ तौर पर देखी जा सकती है। युवक महाराजगंज से भाजपा सांसद पंकज चौधरी का बेटा बताया जा रहा है। जो ये कहता भी दिख रहा है कि तुम जानते नहीं मैं कौन हूं?
पुलिस के सामने फैक्ट्री मालिक की दबंगई
आपको बता दें इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के दो पत्रकार एक फैक्ट्री के बाहर हंगामे की सूचना पर मौके पर पहुंचे। जहां उन्हे एक नाबालिग लड़का जो की वहां काम करता है, ने आरोप लगाया कि फैक्ट्री मालिक उनसे कई दिन से लगातार काम करवा रहा है लेकिन वह उनकी मेहनत की कमाई नहीं दे रहा है जिसको लेने के लिए आज वहां आए हैं। पहले तो नाबालिग से काम कराना एक अपराध है। लेकिन उल्टा फैक्ट्री मालिक पुलिस के सामने ही दबंगई दिखाता नजर आया।
इस पर पत्रकारों द्वारा स्थानीय पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस मौके पर पहुंची। आरोप लगाया गया है कि दोनों पत्रकार जब फैक्ट्री परिसर के अंदर पहुंचे तो वहां उनके पत्रकारों के साथ धक्का-मुक्की तथा अभद्रता की गई। पुलिसकर्मियों के बाहर निकलते ही फैक्ट्री प्रबंधक द्वारा दोनों पत्रकारों को बंधक बनाने और मारपीट का आरोप भी पत्रकारों ने लगाया गया है। बताया कि यपत्रकारों को बाहर निकले हुए पुलिसकर्मियों ने दोबारा गेट खुलवा कर बमुश्किल बचाया। वहीं पत्रकारों ने इसकी सूचना दिनेशपुर थाना में दी और दिनेशपुर थाना अध्यक्ष ने पूरा मामला दर्ज कर लिया है। फैक्ट्री प्रबंधन पर विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।
महराजगंज के भाजपा सांसद का बेटा बताया जा रहा है युवक
वहीं हंगामा करने और धमकी देने वाले युवक को पूछताछ के लिए थाने में लाया गया है। हंगामा औऱ धमकी देने वाला युवक उत्तरप्रदेश के महाराजगंज के भाजपा सांसद पंकज चौधरी का बेटा बताया जा रहा है। खबर उत्तराखंड इसकी पुष्टि नहीं करता है।