Dehradunhighlight

उत्तराखंड : यहां गहरी खाई में गिरी कार, इतने लोग बताए जा रहे सवार!

# Uttarakhand Assembly Elections 2022

विकासनगर: हादसों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रही है। प्रदेशभर में विभिन्न जगहों पर आए दिन हादसे लोगों की जान ले लेते हैं। कई जगहों पर हादसों में लोग घायल हो जाता हैं। तमाम प्रयासों के बाद भी हादसों को रोकने में सफलता नहीं मिल पा रही है।

इस बीच चकराता से त्यूणी की ओर जा रही एक अल्टो कार कोटी कनासर से आगे रोटा खड्ड के पास अनियंत्रित होकर खाई में गिरने की खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि कार के दुर्घटनाग्रस्त होने से उसमें सवार चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। गनीमत रही कि हादसे में किसी की जान नहीं गई।

आसपास के ग्रामीणों ने स्वयं रेस्क्यू कर घायलों को खाई से बाहर निकाल एंबुलेंस से उपचार को सीएचसी चकराता ले गए। घायलों में दो महिला और दो पुरुष शामिल हैं। अभी घायलों की पहचान नहीं हो पाई। घटना गुरुवार सुबह 11 बजे की बताई जा रही है।

Back to top button