highlightNainital

उत्तराखंड : बेखौफ चोरों ने एक ही रात में कई दुकानों में कर डाली चोरी

Breaking uttarakhand news

लालकुआं: कोतवाली क्षेत्र मे बेखौफ चोरों का आतंक जारी है। क्षेत्र में 15 दिन में चोरी की यह दूसरी घटना है। कल एक रात में चोर एक के बाद एक लगातार तीन दुकानों के ताले तोड़कर हजारों की नकदी सहित सामान ले उड़े। आज सेंचुरी पेपर मिल के निकट गौला मार्ग पर बेखौफ चोरो ने देर रात सिलसिलेवार तरीके से नासिर चिकन की दुकान का ताला तोड़कर दुकान के अंदर घुसे।

वहां रखा गल्ला उठा ले गए, जिसमें हजारों कि नकदी बतायी जा रही है। उसको लेकर पास ही स्थित झाड़ियों में नकदी निकाल कर फेंक गये। साथ ही बगल मंे स्थित देवभूमि व्यापार मंडल सचिव जितेन्द्र पाल की दुकान में भी चोरी की गई। वहां से चोर नकदी को ले उड़े।

यही नही बेखौफ चोरों ने गौला मार्ग पर स्थित यश पान भंडार के दोनों ताले तोड़कर उसमें रखी 8 हजार रुपये की नकदी और सामान सहित 15 हजार का माल साफ कर दिया। एक ही रात में तीन दुकानों में चोरी की घटना से लोगों के आक्रोश है। लोगों का कहना है कि इससे साफ हो जाता है कि पुलिस कितनी एक्टिव है।

Back to top button